राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) मेंबर बनाए गए कर्नल केसरी सिंह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, आरपीएससी के सदस्य बनाए गए कर्नल केसरी सिंह के पुराने वीडियो वायरल होने के बाद अब शुरू हो गया है विवाद, वही इस विवाद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियुक्ति पर अफसोस जताया, साथ ही कहा कि उनसे गलती हुई है, गहलोत ने कहा – आर्मी बैकग्राउंड के व्यक्ति को लेने और मकराना से हमारे खिलाफ कोई कांग्रेस से टिकट मांगने वाला चुनाव नहीं लड़े इस लालच में हो गई मुझसे गलती, उन्होंने कहा- आरपीएससी मेंबर बन गए, उसके बाद मुझसे शिष्टाचार के नाते मिले भी नहीं, हमने प्रयास किया, उन्हें वापस बुलाकर बातचीत करें, वह अभी आ नहीं रहे, 22 साल की आर्मी की सर्विस को देखकर हमने नाम की कर दी सिफारिश और वह घोषित हो गया, उसका मुझे बहुत दुख है, आज भी बहुत दुख है