गहलोत सरकार ने प्रदेश में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 74 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 15 नव घोषित जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त, आधा दर्जन बदले गए कलेक्टर, कार्मिक विभाग ने जारी किये आदेश, कुंजीलाल मीणा का UDH से तबदला, टी.रविकांत को दी UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी, कुंजीलाल मीणा को लगाया महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान, प्राधिकरण, जयपुर, IAS भंवर लाल मेहरा- रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विवि पुलिस, जोधपुर, IAS जितेंद्र कुमार उपाध्याय- शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, IAS सुधीर कुमार शर्मा- प्रबंध निदेशक, रीको, IAS डॉ. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, कोटा, IAS चौथीराम मीणा – संभागीय आयुक्त, अजमेर, IAS महेश चंद शर्मा – शासन सचिव,स्वायत्त शासन विभाग, IAS चित्रा गुप्ता – विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, IAS घनेंद्र भान चतुर्वेदी- भू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, IAS करण सिंह- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, IAS विश्राम मीणा – निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, IAS डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, IAS विश्व मोहन शर्मा – विशिष्ट शासन सचिव,गृह विभाग, IAS लक्ष्मण सिंह कुड़ी- आयुक्त उद्यानिकी विभाग, IAS नलिनी कठोतिया- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, IAS राजेंद्र सिंह शेखावत- अति. महानिदेशक HCM रीपा, IAS मेघराज सिंह रतनू- पंजीयक सहकारिता विभाग जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, IAS शक्ति सिंह राठौड़ को लगाया विशिष्ट शासन सचिव, देवस्थान विभाग, IAS नकाते शिवप्रसाद मदन-आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण, IAS हरिमोहन मीणा-निदेशक, पब्लिक सर्विसेज-पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण, IAS प्रेमसुख बिश्नोई को लगाया निदेशक, मत्स्य विभाग, IAS टीकमचंद बोहरा को लगाया सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, IAS अंशदीप को लगाया महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, अजमेर, IAS आलोक रंजन को लगाया जिला कलक्टर एंव मजिस्ट्रेट, झालावाड़, IAS महावीर प्रसाद मीणा को लगाया Jaipur,
नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा, हरजीलाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर, नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन- डीडवाना, खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी, शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली- बहरोड़, पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना, अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी, सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़, शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग, ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल, जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी, प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर, डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा, रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर, अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू