मैथिली ठाकुर की जीवनी | Maithili Thakur Biography in Hindi

maithili thakur biography in hindi
maithili thakur biography in hindi

Maithili Thakur Latest News – बिहार की लोक गायिका से सक्रिय राजनीति में दाखिल होने वाली मैथिली ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है. मैथिली भारतीय पार्श्व गायिका होने के साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत व लोक संगीत में निपुण है. एक गायिका के तौर पर उनकी पहचान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है. उन्हें अब तक कई अवार्ड्स मिल चुके है. इस लेख में हम आपको गायिका मैथिली ठाकुर की जीवनी (Maithili Thakur Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मैथिली ठाकुर की जीवनी (Maithili Thakur Biography in Hindi)

पूरा नाम मैथिली ठाकुर
उम्र 25 साल
जन्म तारीख 25 जुलाई 2000
जन्म स्थान मधुबनी, बिहार
शिक्षा संगीत में स्नातक
कॉलेज
वर्तमान पद बिहार में अलीनगर की विधानसभा सीट से विधायक
व्यवसाय गायिका, राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम रमेश ठाकुर
माता का नाम भारती ठाकुर
पति का नाम
भाई का नाम ऋषव, अयाची
बेटी का नाम
स्थाई पता ग्राम- उरेन, पोस्ट- बनकट्टा, थाना- बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, बिहार-847223
वर्तमान पता
फोन नंबर 8178585821
ईमेल maithilithakurofficial@gmail.com

मैथिली ठाकुर का जन्म और परिवार (Maithili Thakur Birth & Family)

ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था. मैथिली ठाकुर के पिता का नाम रमेश ठाकुर और माता का नाम भारती ठाकुर है. उनके पिता मैथिल संगीतकार और संगीत शिक्षक रहे है. उनके दो भाई है. उनके नाम ऋषव और अयाची है. मैथिली ठाकुर ने अभी विवाह नहीं किया है. वह अभी अविवाहित है.

मैथिली ठाकुर का बचपन (Maithili Thakur Childhood)

मैथिली ठाकुर की प्रतिभा को देखते हुए उनके पिता उनकी अच्छी शिक्षा के लिए नई दिल्ली के द्वारका में स्थानांतरित हो गए. संगीत की शिक्षा उन्हें चार वर्ष की आयु से ही मिलना शुरू हो गई गई थी. उनकी यह शिक्षा उन्हें घर में ही मिलती थी. प्रारंभिक शिक्षा उन्हें अपने दादा से मिली. इसलिए उनके पहले संगीत गुरु उनके दादा ही हैं.

मैथिली के कई शो में उनके भाइयो को भी देखा गया है. उनके दोनों भाई ऋषव और अयाची भी संगीत में रूचि रखते है और वे भी मैथिली का साथ देते रहे है. इस तरह मैथिली को बचपन से आगे बढ़ने का पूरा पूरा सहयोग घर से मिलता रहा. तभी वह कम आयु में ही पहले राज्य स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हो पायी.

मैथिली ठाकुर का शुरुआती जीवन (Maithili Thakur early life)

मैथिली ठाकुर गीत-संगीत वाले घर-परिवार की पृष्ठभूमि से आती है. इसी कारण उनका शुरूआती जीवन सामान्य लोगों से अलग गुजरा. वह जहाँ दूसरों को आगे बढ़ने में जीवन गुजर जाता है, या अनेको तो टैलेंट रहते हुए भी दो रोटी के लिए जीवन भर तरसते रह जाते है वही मैथिली तेजी से और बहुत कम आयु में विख्यात हो गई और वह भी बिना हिंदी फिल्म का सहारा लिए अपनी भाषा और संस्कृति के दम पर.

मैथिली ठाकुर को आगे बढ़ने का दरवाजा तब अधिक तेजी से खुलना शुरू हुआ जब वे वर्ष 2011 में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले म्यूजिक कॉम्पिटिशन ‘लिटिल चैंप्स’ में भाग लेने का मौका मिला. जी टीवी देश के प्रमुख राष्ट्रीय चैनल्स में से एक है. जी टीवी पर आने के बाद ही उन्हें देश दूसरे बड़े टीवी चैनल्स से भी भाग लेने का ऑफर मिलने लगा. इसी कड़ी में कठिनाई से चार वर्ष बाद ही उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में भाग लेने का अवसर मिल गया. उन्होंने 2016 में “आई जीनियस यंग सिंगिंग स्टार” प्रतियोगिता जीती, जिसके बाद उन्होंने अपना एल्बम लॉन्च किया.

इसी के बाद वर्ष 2017 में मैथिली ठाकुर एक टेलीविज़न गायन प्रतियोगिता जिसका नाम ‘राइजिंग स्टार’ था के सीज़न 1 में एक प्रतियोगी बनी थीं. मैथिली इस शो की पहली फाइनलिस्ट थीं, जिन्होंने “ओम नमः शिवाय”गाकर सीधे फाइनल में प्रवेश पा गई थी. इसी के बाद उनकी इंटरनेट लोकप्रियता बढ़ गई.

फिर आया दौर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की. तो इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया, जैसे फेसबुक और यूट्यूब का सहारा लिया. ये वर्ष थे 2019 के बाद से 2022 तक. इन्ही वर्षो में उन्हें फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो से इतनी भारी सफलता मिली कि फिर इन्हे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों, साहित्य उत्सवों में प्रस्तुति देने के द्वार खोल दिए.

मैथिली को भारत सरकार द्वारा अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. 2019 में मैथिली और उनके दो भाइयों, ऋषव और अयाची को चुनाव आयोग द्वारा मधुबनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. ऋषव तबले पर हैं और अयाची एक गायक हैं. उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा लोकमत सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार 2021 से भी सम्मानित किया है.

मैथिली ठाकुर का राजनीतिक करियर (Maithili Thakur Political Career)

मैथिली ठाकुर बिहार ही नहीं पुरे देश की एक प्रतिभावान गायिका है पर अब वे गायन के साथ साथ राजनीति में भी प्रवेश कर गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मैथिली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई. आधिकारिक रूप से, मैथिली ठाकुर 14 अक्टूबर 2025 को भाजपा में शामिल हुई है.

बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट इस बार खास चर्चा में रही. यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर ने इतिहास रचते हुए शानदार जीत हासिल की. मात्र 25 वर्ष की उम्र में विधायक बनने वाली मैथिली ने सबसे कम उम्र में विधानसभा पहुंचने का रिकॉर्ड भी बना लिया.
भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के बाद उनकी दावेदारी ने अलीनगर को राज्य की प्रमुख सीटों में शामिल कर दिया था.

अलीनगर में हुए मतदान में भाजपा की मैथिली ठाकुर को कुल 84,915 वोट मिले, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी और राजद नेता बिनोद मिश्रा 73,185 वोट ही प्राप्त कर सके। इस तरह मैथिली ठाकुर ने 11,730 मतों के अंतर से साफ़ और मजबूत जीत दर्ज की.

मैथिली ठाकुर को मिले अवार्ड्स (Maithili Thakur Awards)

मैथिली ठाकुर, जो अभी मात्र 25 वर्ष की आयु पूरी की है, उन्हें कई छोटे-बड़े अवार्ड्स मिल चुके है. इसी कड़ी में उन्हें 8 मार्च 2024 को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष का सांस्कृतिक राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने 30 जुलाई 2022 को उन्हें एनएचआरसीसीबी इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में मंत्री मैथिली ठाकुर की जीवनी (Maithili Thakur Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine