Breaking News: राजस्थान में अधिकारीयों की ACR को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बाद अब ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने साधा मंत्री महेश जोशी पर निशाना, विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर लिखा- ‘महेश जोशी अधिकारियों की एसीआर तो नहीं लिखते, लेकिन अनुशासनहीनता की गौरव गाथा जरूर लिख रहे हैं, एक मंत्री दूसरे मंत्री की काट रहा है बात, कितनी भी असहमति हो ,लेकिन मंत्रिमंड़ल में तो होना चाहिए इस तरह का शिष्टाचार, ऐसे हालात में हम कैसे कर पाएंगे सरकार रिपीट,’ वहीं दिव्या ने एक अन्य ट्वीट करते हुए हाल ही मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा एक पद छोड़ने के संकेत देने को लेकर भी साधा निशाना, दिव्या ने ट्वीट करते हुए लिखा- दो वर्ष तक दोनों पदों का आनंद सुविधाएँ लेते रहे तब नहीं आया आपको याद कि काम का भार हो गया है अधिक, अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद याद आ रही है नैतिकता की बात, इंतजार किसका है स्वंय इस्तीफा दें एक पद से, नए कांग्रेस अध्यक्ष ने भी स्वतः ही दिया था एक बाद से इस्तीफा’