भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा- मेरी बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुझे साथ लेकर इस परिवार में शामिल करवाया, मैं 1977 में गांव से पैदल चलकर आया, 50 किलोमीटर मैं पैदल चला, अखिल विद्यार्थी परिषद में मैंने काम किया, विद्यार्थी परिषद के बैनर में मैं कॉलेज का अध्यक्ष बना, भारतीय मजदूर संघ के साथ रहा, उसके बाद गांव का सरपंच बना और फिर प्रधान बना, कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया, प्रधान रहते हुए ही मैं 1998 में सांसद बना, अटल बिहारी जी की सरकार में मैं सम्मिलित हुआ, जिला प्रमुख बना, चार बार विधायक बना, वर्तमान में मैं हूं विधायक, शायद कुछ समय बाद नहीं रहूंगा विधायक, डबल इंजन की सरकार है, देश और दुनिया में हिंदुस्तान की बढ़ी है ताकत, यह सब भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण हुआ, मुझे भी लगा अगर मुझे मेरे क्षेत्र का करना है विकास, तो भारतीय जनता पार्टी के अलावा इस ग्रामीण अंचल में काम करने वाला नहीं है कोई भी, कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से मना किया इससे मुझे लगी ठेस