राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बांसवाड़ा -डूंगरपुर से बीजेपी के लोकसभा उमीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस और गोविन्द सिंह डोटासरा पर साधा जोरदार निशाना, मालवीय ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा इतना घमंड है तो सीकर से जीतकर बता दो लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी की 7 मार्च को बांसवाड़ा में पहुंची थी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, यहां राहुल गांधी की हुई थी सभा, इस की स्थिति का सवाल पूछने पर मालवीय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- राहुल गांधी की मानगढ़ में हुई थी सभा, वहां पर आए थे 3 लाख लोग और डेढ़ लाख रह गए बाहर, 10-10 किलोमीटर तक लगा था जाम, यह कहीं ना कहीं थी मेरी मेहनत, अब जब मैं बीजेपी में आ गया हूं तो कल यह देखना होगा कि कुशलबाग में कितनी आएगी जनता, यहां की जनता से है लंबा रिश्ता, पार्टी से ऊपर उठकर की है उनकी सेवा, बता दें कल सीएम भजनलाल की बांसवाड़ा में है सभा