mahendra choudhary on jyoti mirdha
mahendra choudhary on jyoti mirdha

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नावां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी ने ज्योति मिर्धा और बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, महेंद्र चौधरी ने कहा- जाट वोटों को साधने के लिए भाजपा ने लिया है ज्योति मिर्धा का सहारा, लेकिन ज्योति मिर्धा का इस विधानसभा चुनाव में नागौर जिले में नहीं दिखेगा कोई भी असर, इसके साथ ज्योति मिर्धा को लेकर चौधरी ने आगे कहा- कांग्रेस पार्टी ने ज्योति मिर्धा को बहुत कुछ दिया हैं, तीन बार लगातार नागौर जिले से दी सांसद की टिकट, लेकिन ज्योति मिर्धा नहीं रहीं सक्रिय, वह दिल्ली, गुड़गांव, गुजरात हरियाणा की तरफ ही घूमती रहीं, उन्होंने नागौर जिले में कभी भी ध्यान नहीं दिया, जनता के बीच में नहीं रहीं और उन्होंने पार्टी चेंज करने में की है जल्दबाजी

Leave a Reply