maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश, वहीं इसके बाद सभी नेताओं ने की एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस प्रेस वार्ता में एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक-दूसरे के बयानों पर जमकर ली चुटकी, हुआ यह कि जब सवाल पूछा कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, इस पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिदे ने कहा- अरे अभी तो फडणवीस ने बताया, मैंने बताया, कि शाम तक रुको तब बताता हूं, शिंदे बोल ही रहे थे कि अजित पवार ने बीच में कहा- शिंदे का शाम तक पता चलेगा, मैं तो लेने वाला हूं कल शपथ, इसपर शिंदे ने तुरंत कहा,- दादा (अजित) को अनुभव है, शाम को भी लेने का (शपथ) और सुबह भी लेने का, इसपर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब हो रहा है वायरल, देखें वायरल वीडियो

 

Leave a Reply