महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना है जारी, तीन घंटे की काउंटिंग के बाद महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर, खबर लिखे जाने तक महायुति (NDA) को मिली है 218 सीटें, MVA को मिली है 56 सीटें, अन्य को 14 सीटें, वही मतगणना के बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम जो देख रहे हैं, उससे लगता है कि कुछ है गड़बड़, यह जनता का फैसला नहीं था, हर कोई समझ जाएगा कि यहां क्या गड़बड़ है, उन्होंने (महायुति) ऐसा क्या किया कि उन्हें 120 से ज्यादा मिल रही हैं सीटें? ऐसा कैसे है कि महाराष्ट्र में एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही हैं? सांसद संजय राउत ने आगे कहा- महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम था, हमारी 4-5 सीटें की है इन्होंने चोरी, हर चुनाव क्षेत्र में नोटों की मशीन लगाई थी, जिस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी होती है, उस राज्य की जनता नहीं है बेईमान