महाविकास अघाडी सरकार के मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा, एकनाथ शिंदे बने प्रदेश के गृहमंत्री

23 दिसम्बर को महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों में फेरबदल कर सकते हैं सीएम उद्दव ठाकरे

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने महाविकास अघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) बनने के 15 दिन बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. फिलहाल उन्होंने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा. उम्मीद है कि 23 दिसम्बर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय ​जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है. पार्टी के ही दूसरे मंत्री सुभाष देसाई को उद्योग, उच्च शिक्षा, रोजगार एवं कृषि विभाग दिया.

कांग्रेस के बालासाहेब थोरात को राजस्व एवं उर्जा मंत्री और डॉ.नितिन राउत को सार्वजनिक निर्माण मंत्री बनाया. राकंपा के छगन भुजबल को ग्रामीण विकास एवं जल संपदा विभाग मिला जबकि जयंत पाटिल को वित्त, योजना तथा आवास निर्माण विभाग दिया गया.

माना जा रहा है कि सीएम ठाकरे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद 23 दिसम्बर को मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों में फेरबदल करेंगे.

एकनाथ शिंदे – गृह मंत्रालय (शिवसेना)
सुभाष देसाई – उद्योग, उच्च शिक्षा, रोजगार एवं कृषि विभाग

बालासाहेब थोरात – राजस्व एवं उर्जा विभाग (कांग्रेस)
डॉ.नितिन राउत – सार्वजनिक निर्माण विभाग

छगन भुजबल – ग्रामीण विकास एवं जल संपदा विभाग (राकंपा)
जयंत पाटिल – वित्त, योजना तथा आवास निर्माण विभाग

 

Leave a Reply