‘जहां-जहां पैर पड़े भजन के वहां-वहां बंटाधार…’ – हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, देखें क्या कहा?

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

प्रयागराज महाकुंभ मेले का आज है आठवां दिन, वही कल हुआ था एक दुखद हादसा, रविवार को महाकुंभ में लग गई थी आग जिससे लगभग 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर हो गए थे राख, मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी थी आग, छोटा सिलेंडर चाय बनाते वक्त हुआ था लीक, अच्छा हुआ इस हादसे में कोई जानमाल का नहीं हुआ नुकसान, वही इस हादसे को लेकर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को लेकर दिया विवादित बयान, कल प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर किया था स्नान , बेनीवाल ने कहा- “जहां – जहां पैर पड़े भजन के वहां – वहां बंटाधार, प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ,इसे संयोग कहें या दुर्योग क्योंकि हम पहले ही कह चुके है कि जब भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ है तो उत्तरप्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते है? मेरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि कुंभ क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसकी सुनिश्चितता की जाएं और इस अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच भी करवाई जाएं, सांसद बेनीवाल ने कहा- चूंकि इस महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं का आना -जाना लगा है ऐसे में इस तरह का अग्निकांड सुरक्षा से जुड़े उन तमाम दावों को फेल साबित कर रहा है जो कुंभ को लेकर UP के सीएम और मंत्रियों तथा BJP के नेताओं ने किए,  इससे पहले भी हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में हुए अग्निकांड को लेकर सीएम भजनलाल को बताया था अशुभ

Google search engine