मध्य प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, उज्जैन दक्षिण से हैं विधायक मोहन यादव, वही मुख्यमंत्री बनने के बाद होने लगी एक अलग तरह की चर्चा, सीएम बनने के बाद क्या मोहन यादव अपने ही शहर उज्जैन में रात्रि को रुक पाएंगे?, ऐसा इसलिए क्यों की उज्जैन में महाकाल से बड़ा कोई नहीं, इसलिए कोई राजा के रूप में उज्जैन में नहीं रुकता रात्रि को, मुख्यमंत्री के लिए नाम आते ही मोहन यादव ने इसे बताया है महाकाल बाबा की कृपा, लेकिन यह मान्यता सदियों से चली आ रही है कि महाकाल की नगरी में कोई बड़ा नेता, राजा या राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नहीं करते रात्रि विश्राम, क्योंकि बाबा महाकाल खुद री राजाधिराज है, बता दें जो भी राजा उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में करता है रात्रि विश्राम तो जल्द चले जाती है उसकी कुर्सी, ऐसा कई मंत्री और मुख्यमंत्रियों के साथ हो चुका है, लेकिन मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए मोहन यादव उज्जैन के रहने वाले हैं और उज्जैन से ही विधायक है, तो सवाल यह है कि क्या वे अब अपने ही घर में रात्रि विश्राम कर पाएंगे?