मध्य प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता ने किया अपना मुंह काला, किसान मोर्चा के महामंत्री योगेश दंडोतिया ने किया अपना मुंह काला, फूल सिंह बरैया से पहले उठाया यह कदम, कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि अगर बीजेपी को राज्य में 50 सीटें मिल गईं तो वह अपने मुंह पर पोत लेंगे कालिख, अब चुनाव परिणाम के बाद भाजपा बड़ी जीत के बाद कांग्रेस विधायक बरैया को अपने दावे के मुताबिक अपना मुंह काला करना है, वही इससे पहले ग्वालियर में किसान मोर्चा के महामंत्री योगेश दंडोतिया ने मुंह स्याही से निकालकर काला कर लिया, महामंत्री योगेश दंडोतिया ने बुधवार को होटल सेंटर में मीडिया को बुलाकर अपना मुंह स्याही निकालकर काला कर लिया, अब सोशल मीडिया पर तेजी से उनका वीडियो हो रहा है वायरल, इसके साथ ही महामंत्री योगेश दंडोतिया दावा किया कि वे गुरुवार को अपने साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर बरैया का समर्थन करेंगे