मध्यप्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा के एक बयान पर शुरू हुआ विवाद, सीधी जिले में सड़क की मांग को लेकर एक महिला लीला साहू ने जारी किया था वीडियो,लीला ने कहा- गांव में सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को हो रही है परेशानी, सड़क तुरंत बनवाई जानी चाहिए ताकि एंबुलेंस को आने में दिक्कत ना हो, वही इस पर भाजपा सांसद राजेश मिश्रा चिड़े और लीला से डिलीवरी की डेट पूछ ली, उन्होंने कहा- लीला अपनी डिलिवरी की डेट बता दें, उन्हें उठवा लिया जाएगा, बता दें बीती 3 जुलाई को लीला ने अपनी एक दोस्त के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था शेयर, लीला ने सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने साल भर पहले सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी, वही जब पत्रकारों ने लीला के वीडियो पर सांसद राजेश मिश्रा से पूछा सवाल तो उन्होंने कहा- हमारे पास एंबुलेंस है,हमारे पास सुविधाएं हैं, हमारे पास वहां आशा कार्यकर्ता हैं, हम करेंगे व्यवस्था, चिंता की क्या बात है, अस्पताल में भर्ती हो जाए आकर, अगर ऐसी कोई बात है तो, डिलिवरी की EDT होती है यानी संभावित तारीख होती है,उसके हम एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे, वही अब सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, इस वीडियो पर लोग भड़कते हुए सांसद पर साध रहे है निशाना



























