मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक पोस्टर जमकर सुर्खिया बटौर रहा है. दरअसल इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ उनका भी फोटो लगा है जिसके बाद एमपी की राजनीति में गदर मच गया है. सिंधिया आगमन पर बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने ये पोस्टर लगवाया है. इसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि सिंधिया बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं. वैसे भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी रिश्ते ठीक नहीं हैं.