मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने बंगले का रखा नया नाम, शिवराज सिंह चौहान ने 27 दिसंबर को सीएम आवास कर दिया था खाली और अपने नए आवास पर हो गए थे शिफ्ट, वही उन्होंने अब अपने नए बंगले का नाम रखा ‘मामा का घर’, शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मामा के नाम से हैं फेमस, भोपाल में उनके घर का तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, उनके घर के ऊपर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है मामा का घर, शिवराज सिंह चौहान की लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा- मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है, पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है, आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा, मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए रहेंगे खुले, आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है