मध्यप्रदेश में बीजेपी को जोर का झटका: कार्यकर्ताओं का पार्टी से हुआ मोह भंग

बीजेपी में सेंध लगाने में कामयाब हो रही कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बसपा के दर्जनों नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, ग्वालियर में थामा कांग्रेस का हाथ

madhya pradesh congress
madhya pradesh congress

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका लगा है. कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग हुआ है जिसके चलते दर्जनों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का ‘हाथ’ थामा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महामिलन ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बीजेपी छोड़ कांग्रेस के साथ हो लिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए इस समारोह के लिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा और बसपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. मैं कांग्रेस परिवार में सभी का स्वागत और हृदय से अभिनंदन करता हूं. लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे.’

यह भी पढ़ें: ‘भाजपा की लोकसभा में 150 सीटें कम हो जाएं तो जनता को फायदा…’- अशोक गहलोत

वहीं सदस्यता ग्रहण समारोह में सभी नव सदस्यों का स्वागत करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नए लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. उनके 15 दिन के दौरे के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलों में कांग्रेस ज्वाइन की है. मैं मानता हूं कि दौर बदल गया है. बीजेपी और बसपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए ये सभी कार्यकर्ता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, देशभर में अराजकता के खिलाफ संघर्षरत राहुल गांधी से प्रेरित हैं।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि ड्रग्स माफिया के साथ बीजेपी के मंत्री गाड़ी पर घूम रहे हैं. जब नशे के खिलाफ सवाल किए जाते हैं तो उनके पुतले जला दिए जाते हैं. अब कांग्रेस और राहुल गांधी जो मुद्दे उठाते हैं, उन्हें लोग पसंद करने लगे हैं. बीजेपी से लोग थक गए हैं. आने वाले समय में चुनाव आएंगे, तो इनका अंत होगा. प्रदेश इनके भ्रष्टाचार से निजात पाएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. साथ ही अपने उन क्षेत्रों में वर्चुस्व फैला रही है जो पहले ही उनके मजबूत क्षेत्र हैं. 2028 के आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. 2023 में हुए विसचु में कांग्रेस (66) को बीजेपी (163) के हाथों बुरी तरह पराजित होना पड़ा था. अब देखना ये होगा कि बीजेपी में छोटी छोटी सेंध लगाकर कांग्रेस अपने ‘हाथ’ को कितना मजबूत कर पाती है.

Google search engine