प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को, पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा नेता सोशल मीडिया पर चला रहे है अभियान, माय मोदी स्टोरी हेश टेग के साथ चला रहे है अभियान, इस अभियान में शामिल होकर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शामिल होकर किया बड़ा दावा, एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहने के मिले कई अवसर, जब वे थे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, तब हम गए थे उनके कार्यालय में, उस समय पाली के कई व्यापारी भी थे हमारे साथ, जब मैं उन व्यापारियों को लेकर पहुँचा उनके पास, तो आदरणीय पीएम मोदी ने कहा – “चाय पियोगे क्या?” हमारे साथ थे पुष्पराज भंडारी भी, जो थे बड़े चुलबुले स्वभाव के, उन्होंने तुरंत कहा “हाँ साहब, पिएंगे”, उस समय कोई कर्मचारी नहीं था मौजूद, तब पीएम मोदी स्वयं उठकर बनाने लगे चाय, मैं उनके पास गया और बोला कि “मैं बना देता हूँ चाय, इस पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा “मैं हूँ चाय वाला, मैं ही पिलाऊँगा सबको चाय”, इसके बाद उन्होंने मेरे साथ आए सभी आठ व्यापारियों को स्वयं बनाकर पिलाई चाय, उनमें से भंवरलाल नाहटा आज भी हैं जीवित, जो पाली में गर्व से यह किस्सा सुनाते हैं और कहते हैं कि “हमें पीएम मोदी ने स्वयं बनाकर पिलाई थी चाय” उन्हें इस बात का आज भी है गर्व, मदन राठौड़ के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में लेकर जमकर हो रही है चर्चा



























