‘दिलावर बौद्धिक रूप से है बीमार, उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में…’-डोटासरा का बड़ा बयान

govind singh dotasara on madan dilawar
govind singh dotasara on madan dilawar

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर साधा निशाना, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा पर डोटासरा ने किया वार, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बौद्धिक रूप से बीमार, दिलावर चल रहे हैं बेहद बीमार, उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में इलाज और आराम की है सख्त आवश्यकता, हर दिन बेतुके बयान और निर्णयों से शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क करने में लगे, शिक्षा, पंचायतीराज और संस्कृत विभागों में, विदेशी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाना अनुपयुक्त एवं विवेकहीन है फ़ैसला , डोटासरा ने आगे कहा- यह फ़ैसला ना सिर्फ शिक्षा के आधुनिकीकरण के खिलाफ, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और तकनीकी उन्नति में बाधा, बता दें मदन दिलावर ने आज बड़ा फैसला लेते हुए शिक्षा, पंचायतीराज और संस्कृत विभागों में विदेशी वस्तुओं को किया बैन, इसके साथ ही डोटासरा ने मदन दिलावर से किए सवाल, कहा- क्या मंत्री जी.. शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जिसमें उनका ईमेल लिखा, उसका इस्तेमाल अब बंद कर देंगे? क्योंकि वो विदेशी कंपनी द्वारा है निर्मित, क्या मंत्री जी, जिस विदेशी कंपनी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, उसे फेंक देंगे? क्या स्कूलों में बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा बंद कर दी जाएगी?, क्योंकि कंप्यूटर और लैपटॉप भी विदेशी कंपनियों के हैं, क्या कक्षाओं में स्मार्ट और डिजिटल बोर्ड का उपयोग बंद कर देंगे?, क्या विभागीय ई-मेल और कंप्यूटर पर होने वाला सारा काम, रोककर ठप्प कर दिया जाएगा? क्योंकि ये भी विदेशी कंपनियों के हैं, क्या प्रोजेक्टर, प्रिंटर और स्कैनर का इस्तेमाल अब बंद हो जाएगा? मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लें और अविचारी मंत्री का मार्गदर्शन करें

Google search engine