rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के महिला टीचर पर दिए बयान के बाद शुरू हुआ बवाल, कल शिक्षा मंत्री दिलावर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कई शिक्षिका अच्छे कपड़े नहीं पहन कर जाती, वे पूरे शरीर को दिखाकर चलती हैं, दिलावर के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा है निशाना, इतना ही नहीं टीकाराम जूली ने मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग की है, टीकाराम जूली ने कह- शरद पूर्णिमा के प्रकाशमान अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इतने अंधकारमय दृष्टिकोण की नहीं थी अपेक्षा, वे निरंतर अमर्यादित टिप्पणी करने के आदी हैं लेकिन आज उन्होंने अपने निंदनीय कथन से भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया है, शिक्षा मंत्री नीम का थाना में एक विद्यालय के कार्यक्रम में महिला शिक्षकों पर घोर अपमानजनक टिप्पणी करके सभी सीमाएं लांघ गये, उन्होंने न केवल महिलाओं का अपमान किया है बल्कि संपूर्ण शिक्षा जगत की गरिमा को लांछित किया है, जूली नेआगे कहा- दिलावर को एक पल भी शिक्षा मंत्री के पद पर बने रहने का नहीं है नैतिक अधिकार, वे इस्तीफा दें अथवा उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी बर्खास्त करें, मुख्यमंत्री जी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्पष्ट करें कि क्या शिक्षा मंत्री के इस बौद्धिक दिवालियापन पर उनकी क्या राय है, भारतीय संस्कृति और सभ्यता तो ‘ यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमन्ते तत्र देवताः ‘ और ‘ गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर :।गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम :।। ‘ मंत्र की पोषक है।

Leave a Reply