पॉलिटॉक्स न्यूज़/जयपुर. बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सोहेल खान नामक व्यक्ति ने विधायक निधि से विकास कार्य करवाने के बदले 40% कमीशन देने की पेशकश की. दिलावर का दावा- सोहेल खान ने राजफेड के माध्यम से विकास कार्य के नाम पर अब तक 20 करोड के काम करवाए हैं. मदन दिलावर ने सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की विशेष जांच करवाएं कि किस विधायक और सांसद के थ्रू इस सोहेल खान नामक व्यक्ति ने काम करवाए हैं. दिलावर ने दावा करते हुए कहा कि गंभीर पूछताछ करेंगे तो बहुत से राज खुलेंगे.
आखिर कौन है ये सोहेल खान?


























