मैडम राजे का नाथद्वारा दौरा, विश्वास स्वरूपम् विश्वार्पण समारोह के तहत जारी रामकथा में करेंगी शिरकत

मैडम राजे का नाथद्वारा दौरा
मैडम राजे का नाथद्वारा दौरा

Breaking News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो द्विवसीय नाथद्वारा दौरा, धौलपुर से हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंची नाथद्वारा, नाथद्वारा पहुंचने पर राजे समर्थकों ने किया उनका भव्य स्वागत, नाथद्वारा पहुंची मैडम राजे विश्वास स्वरूपम रामकथा में करेंगी शिरकत, विश्वास स्वरूपम् शिव प्रतिमा परिसर तद पदम उपवन में कथावाचक मुरारी बापू कर रहे हैं रामकथा, मैडम राजे आज रामकथा में शामिल होने के बाद नाथद्वारा में ही करेंगी रात्रि विश्राम, रविवार को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भी करेंगी शिरकत, कल दोपहर 2:30 बजे पुनः जयपुर के लिए होंगी रवाना, इससे पहले दिवाली का त्यौहार मानाने के लिए मैडम राजे शुक्रवार को पहुंची थी धौलपुर

Google search engine