राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों हैं झालावाड़ के दौरे पर, वसुंधरा राजे ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन शहर की गलियों में विभिन्न वार्डों में किए गए विकास कार्यों का लिया जायजा, इस दौरान राजे ने स्कूटी की सवारी करते हुए सभी वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता बरतने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, इससे पहले आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने मंगलनाथ की डूंगरी पर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम 75वें वन महोत्सव में भाग लिया, इसके साथ ही पौधे लगाकर आमजन से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की भी अपील की, पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने पहाड़ी पर पीपल और बरगद का पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने पेड़ों के महत्व को समझाते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की