कन्हैयालाल हत्याकांड के मुद्दे पर एक बार प्रदेश में तेज हुई सियासत, कल उदयपुर में हुई गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में जमकर उठा ये मुद्दा, इस मुद्दे पर शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बोला है हमला, वही अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दागे है 6 सवाल, ट्ववीट करते हुए मैडम राजे ने कहा- आज की ही बात नहीं है, गहलोत जी हमेशा अपनी हर गलती भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर डालते आयें हैं, वे जवाब दें-
१-उन्होंने कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बजाय उसे जेल में क्यों डाला?
2- कन्हैया को सुरक्षा देने के बजाय आतंकियों और कन्हैया के बीच समझौता क्यों करवाया?
3- घटना के 10 दिन पहले एक आरोपी ने वीडियो जारी कर गला काटने की धमकी दी थी, उसके बाद भी कन्हैया को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?
4- आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय कन्हैया की दुकान क्यों बंद करवाई?
5- जब उसने दुकान खोली तो उस पर सादा वर्दी में पुलिस क्यों नहीं लगाई गई?
6-इसके साथ ही मैडम राजे ने कहा- सीएम गहलोत आपकी पुलिस ने नहीं, आरोपियों को शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह ने पकड़वाया था, उसके बाद से उन्हें भी मिल रही है नियमित धमकियां, आप जवाब दीजिये वादा करने के बावजूद आपने उन्हें अब तक हथियार का लाइसेंस, सुरक्षा और रोजगार क्यों नहीं दिया?