धारीवाल के कारण हारे लोकसभा चुनाव! कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का बड़ा बयान

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, पार्टी के एक नेता के बयान से मचा बवाल, कोटा उत्तर से मौजूदा विधायक शांति धारीवाल के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, रविंद्र त्यागी ने शांति धारीवाल को बताया लोकसभा चुनाव में हार हार का जिम्मेदार, वायरल हो रहा वीडियो बताया जा रहा है पुराना, अपने भाषण में रविंद्र त्यागी ने कहा- प्रहलाद गुंजल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की, वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन जब टिकट मिल गया तो जिनके पेट में दर्द था, जिनके हित टकरा रहे थे, मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन की तब हम साथ थे, मेरे पास डोटासराजी के पीए का फोन आया कि आप गुंजल को लेकर धारीवाल से मिलो, मैंने शांति धारीवाल से बात की तो कहा कि मैं अभी उन्हेल जा रहा हूं, उनके आने के बाद मिलने गए, वहां सारी बातें हो गई थीं, उनके लड़के ने कहा- आपको टिकट मिल गया अच्छी बात है, उसके बाद मैंने मीटिंग रखवाई, फिर अचानक क्या घटनाक्रम हो गया, मुझे याद है कि उस मीटिंग में गुंजल ने कहा था कि पहले मैं था भाजपा में, इसलिए हमारे बीच प्रतिद्वंद्विता थी तो कई बातें होती थी, लेकिन अब मैं कांग्रेस में हूं, धारीवालजी मेरे पिता तुल्य हैं, मैं इनके नेतृत्व में ही लडूंगा चुनाव, इसके बाद उन्होंने जिस तरह की बात कही, वो सबने देखा, नतीजा ये रहा कि मीटिंग तो उन्होंने बिगाड़ दी, लेकिन वहां आए 90% लोग उन्हें गालियां देकर गए, रविंद्र त्यागी ने आगे कहा- कांग्रेस के एक और नेता थे, जिनके पेट में दर्द था, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन वह मौजूद तभी कार्यकर्ताओं ने कहा नाम ले दो, उन्होंने भी कांग्रेस के खिलाफ काम किया, चुनाव जीतते तो देश में मैसेज जाता, लोकसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए, मैंने चुनाव में जिन नेताओं को बुलाने के लिए पर्ची भेजी थी, वो नेता आए ही नहीं

https://x.com/8PMnoCM/status/1937393180359430275 

Google search engine