PoliTalks news

लोकसभा चुनावों का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनावों में 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर 1612 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है. 142 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. मतदाना सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे. त्रिपुरा की एक सीट पर भी वोटिंग होगी. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग रद्द कर दी गई थी.

इन राज्यों की निम्न सीटों पर होंगे मतदान

  • गुजरात – 26
  • केरल – 20
  • कर्नाटक – 14
  • महाराष्ट्र – 14
  • उत्तर प्रदेश – 10
  • छत्तीसगढ़ – 6
  • ओडिशा – 6
  • बिहार – 5
  • पं.बंगाल – 5
  • असम – 4
  • गोवा – 2
  • जम्मू-कश्मीर – 1
  • दादर-हवेली – 1
  • दमन दीव – 1

इससे पहले चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. पहला चरण 11 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ था. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे फेज़ में 11 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे चरण में वोट प्रतिशत 66 फीसदी रहा. सर्वाधिक मतदान पं.बंगाल में हुआ है. यहां 76.43 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम जम्मू-कश्मीर में हुआ. यहां केवल 45.28 फीसदी वोटिंग हुई है. मणिपुर में 76.15 फीसदी और असम में 76.14 फीसदी मतदान हुआ है.

Leave a Reply