देश में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है. हाल ही में कलकाता मेें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड के दौरान हुई हिंसा के चलते पश्चिमी बंगाल पर लोगों की खासी नजरें गढ़ी हैं. पं.बंगाल में 9 सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है. इसके साथ ही पंजाब और उत्तप्रदेश में 13-13, बिहार और मध्यप्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंड़ीगढ़ में एक सीट पर भी वोटिंग जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश :
महाराजगंज
गोरखपुर
गाजीपुर
मिर्जापुर
वाराणसी
बलिया
सलेमपुर
घोसी
चंदौली
बासगांव
देवरिया
कुशीनगर
रॉबर्टसगंज
पंजाब :
गुरदासपुर
बंठिड़ा
होशियारपुर
फरीदकोट
पठानकोट
संगरुर
पटियाला
खदूर साहिब
जालांधर
आनंदपुर साहिब
फिरोजपुर
फरीदकोट
पश्चिम बंगाल :
डायमंड हार्बर
जाधवपुर
दमदम
कोलकाता दक्षिण
कोलकाता उत्तर
बशीरहाट
जयनगर
मथुरापुर
बिहार :
नालन्दा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद
मध्य प्रदेश :
देवास
उज्जैन
रतलाम
धार
इन्दौर
मंदसौर
खरगांव
खंडवा
हिमाचल प्रदेश :
हमीरपुर
शिमला
कांगड़ा
मंडी
झारखंड़ :
राजमहल
दुमका
गोड्डा
चंड़ीगढ़
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कुछ ऐसी हॉट सीटें भी हैं जहां कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं.
- वाराणसी (UP) : यूपी नरेंद्र मोदी
- गोरखपुर (UP) : भोजपुरी अभिनेता रविकिशन
- पटना साहिब (बिहार) : शत्रुध्न सिन्हा Vs रविशंकर प्रसाद
- गुरदासपुर (पंजाब) : सनी देओल Vs सुनील जाखड़
- डायमंड हार्बर (पं.बंगाल) अभिषेक बनर्जी Vs निलांजन रॉय