लोकसभा चुनाव कल से, पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगी वोटिंग

PoliTalks news

लोकसभा चुनाव कल यानि 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. देश में 17वीं लोकसभा के लिए कुल 543 सीटों पर होने वाले चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 20 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल 91 सीटों पर मतदान होगा. राजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को वोट पड़ेंगे. 29 राज्यों और 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 543 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में देश के 89.71 करोड़ वोटर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1.6 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे.

सत्ता के 7 चरण
(चरण – तारीख – राज्य – सीटें)

पहला — 11 अप्रैल — 20 — 91
दूसरा — 18 अप्रैल — 13 — 97
तीसरा — 23 अप्रैल — 14 — 115
चौथा — 29 अप्रैल — 09 — 71
पांचवां — 6 मई — 07 — 51
छठा — 12 मई — 07 — 59
सातवां — 19 मई — 08 — 59

इन राज्यों में 11 अप्रैल को होगी वोटिंग

  • आंध्रप्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • मेघालय
  • मिजोरम
  • नगालैंड
  • सिक्किम
  • तेलंगाना
  • उत्तराखंड
  • लक्षद्वीप
  • अंडमान-निकोबार
  • मणिपुर
  • त्रिपुरा
  • कर्नाटक
  • छत्तीसगढ़
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • जम्मू-कश्मीर
  • उत्तरप्रदेश
  • बिहार
  • पं.बंगाल
Google search engine