politalks news

राजस्थान में पहले चरण के चुनाव के तहत 13 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक तक निर्वाचन विभाग के मतदान प्रतिशत पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा 51 फीसदी वोटिंग बाड़मेर लोकसभा सीट पर हुई. उसके बाद बंतदान प्रतिशत बढ़ने से दोनों प्रत्याशियों के धड़कने बढ गई है. शिव, जैसलमेर, पोकरण और बायतु में वोटिंग अच्छी हो रही है. जैसलमेर और शिव में हो रही अच्छी वोटिंग कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है. वहीं बायतु से कैलाश चौधरी विधायक रह चुके हैं. ऐसे में बायतु का बढ़ रहा मतदान प्रतिशत कैलाश चौधरी अपने पक्ष में मानकर चल रहे है. पोकरण में जानकारों की माने तो दोनों प्रत्याशियों को बराबर बराबर वोट मिल सकते है.

बांसवाड़ा
आदिवासी बाहुल्य सीट बांसवाड़ा में बाड़मेर के बाद 47.71 वोटिंग हुई है. यहां मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ने की वजह यही हो सकती है कि मुकाबला बीटीपी के चलते त्रिकोणीय हो गया है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थक वोटिंग में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अब बीटीपी यहां कोई कमाल करेगी या फिर किसी एक पार्टी को हराने का काम करेगी इस पर सबके नजरें लग गई है.

जोधपुर
जोधपुर में बढ़ रहा मतदान प्रतिशत यही बयां करता है कि बीजेपी और कांग्रेस में यहां कांटे की टक्कर है. कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत औऱ बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत की एक एक वोट पर नजरें बनी हुई है. लिहाजा दोनों अपने मतदाताओं को कड़ी धूप में भी बूथ तक लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.

अब तक की वोटिंग ट्रेंड को देखे तो इन तीनों सीटों पर मतदान प्रतिशत 70 फीसदी पहुंचना तय है. हालांकि बढ़ा हुआ प्रतिशत किसे फायदा पहुंचाएगा, इसका आंकलन अभी करना मुश्किल है.

Leave a Reply