देशभर की सबसे बड़ी पंचायत यानि लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया है. 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुआ है. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हुई है. मतदान प्रतिशत की बात करें तो ओवरआॅल 59.25 फीसदी वोटिंग हुई है. पं.बंगाल में सबसे अधिक तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत देखा गया है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट पर 9.79 फीसदी वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र में उम्मीद के विपरीत मतदान हुआ है. यहां करीब 51 फीसदी वोटिंग हुई है.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखंड की तीन सीटों सहित नौ राज्यों कुल 72 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इनके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में मतदान होना है. इस चरण के बाद देश की 543 लोकसभा सीटों में से 373 सीटों पर चुनाव समाप्त हो जाएंगे. अगले तीन चरणों में 12 राज्यों की 170 सीटों पर मतदान होंगे. चुनाव परिणाम 23 मई को आएगा.
शाम 6 बजे तक चुनाव की स्थिति
यूपी में 53.12 फीसदी
बिहार में 53.67 फीसदी
मध्यप्रदेश में 65.86 फीसदी
महाराष्ट्र में 51.28 फीसदी
झारखंड में 63.76 फीसदी
ओडिशा में 64.05 फीसदी
पं.बंगाल में 76.47 फीसदी
राजस्थान में 68 फीसदी
जम्मू-कश्मीर – 9.79 फीसदी