17वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण का मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 11 अप्रैल को 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. इस दौरान वोटिंग मशीनों के क्षतिग्रस्त होने के कुल 15 मामले प्राप्त हुए हैं. हालांकि की छह घटनाएं अकेले आंध्र प्रदेश से हैं. जन सेना के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता को अनंतपुर जिले के गूटी में एक ईवीएम मशीन तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, पांच अरुणाचल प्रदेश, दो मणिपुर, और एक-एक बिहार और पश्चिम बंगाल में ईवीएम खराबी संबंधी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. वैसे तो देशभर में वोटिंग अच्छी हुई है लेकिन पिछले चुनावों के मुकाबले मतदान के आंकड़े मामूली से कमजोर हैं.
सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा राज्य में हुई है. यहां 81.8 फीसदी वोटिंग हुई है. दूसरे नंबर पर प.बंगाल है जहां 81 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि दोनों राज्यों में यह आंकड़े पिछले चुनावों के मुकाबले कम हैं. लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 18 अप्रैल को होना है. इस दौरान 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे.