17वीं लोकसभा के लिए देश में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान कई राज्यों में झड़प और लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आ रही हैं. पं.बंगाल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर तोड़फोड़ हुई है. आसनपोल में टीएमसी-बीजेपी समर्थन आमने सामने हो गए. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा. एक घर के बाहर देसी बम मिलने की सूचना भी मिली है. इस तरह की कई घटनाएं देशभर से आ रही हैं. जानिए प्रमुख घटनाओं के बारे में-
प्रमुख घटनाएं
- पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, आसनसोल और बीरभूम के ननूर में टीएमसी-बीजेपी समर्थक आमने-सामने
- बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़फोड़, मीडिया टीम पर टीएमसी समर्थकों का हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- शांतिपुर में एक वोटर के घर के सामने देसी बम बरामद, एक गिरफ्तार
- बंगाल के बीरभूम में कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें, कई घंटे मतदान रूका
- बीरभूम इलाके में कुछ लोग ईवीएम लेकर भागे, पोलिंग बूथ पर केंद्रीय फोर्स नदारद, बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा
- टीएमसी के समर्थकों पर आमजन ने लगाया धमकाने का आरोप
- चुनावी स्थिति पर गौर करें तो सुबह 11 बजे तक बिहार में 15.16 फीसदी, पं.बंगाल में 35 फीसदी और राजस्थान में 29.04 फीसदी मतदान हुआ है.



























