सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, बीजेपी उम्मीदवारों की कार तोड़ी

लोकसभा चुनाव के रण में सातवें और आखिरी चरण के वोटिंग जारी है. पहले छह चरणों की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है. डायमंड हार्बर से बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी हमला किया और तोड़फोड़ की. वहीं, जादवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुमप हाजरा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करने की कोशिश की और उनकी कार तोड़ दी.

अनुपम हाजरा ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ता मुंह ढककर मतदान कर रहे हैं जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रही है. हाजरा के मुताबिक जब उन्होंने इस पर सवाल किया तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया. अनुपम ने कहा कि टीएमसी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें हार का डर है. मेरी टीम पर हमला हुआ है. हमारे पोलिंग एजेंट्स को भी धमकी दी जा रही है.

आपको बता दें कि सातवें चरण के लिए बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक रखी है. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद के बीच गठबंधन होने के बाद पार्टी को यहां नुकसान होने की आशंका है. बीजेपी इसकी भरपाई पश्चिम बंगाल से करना चाहती है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां 23 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Leave a Reply