लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर कल होगा मतदान, देश में चुनाव के साथ ही क्रिकेट का IPL भी है इन दिनों काफी चर्चाओं में, इसी बीच राजस्थान की राजनीति में हुई इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर की एंट्री, जोस बटलर IPL में खेल रहे है राजस्थान रॉयल की तरफ से, दरअसल पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का एक वीडियो हुआ वायरल, इस वीडियो में डोटासरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बटलर बनने की कर रहे हैं अपील, डोटासरा कार्यकर्ताओं को जॉस बटलर की तरह 19 अप्रैल को पार्टी के पक्ष में वोट करवाने की कर रहे हैं अपील, डोटासरा वीडियो में कह रहे हैं कि रात को मैं घर देरी से पंहुचा, मैंने मेरे जीवन में कभी क्रिकेट मैच नहीं देखा, रात में खाना खाते समय मैच देखा और वह काफी रोचक बन गया, अब वह कौनसा मैच था मुझे नहीं पता, वो बटलर चौक्का और छक्का मार रहा था और हारे हुए मैच को जीता दिया, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को 19 अप्रैल को 6 बजे तक बनना है बटलर और बटलर बन्या ही बाबाजी क मोरया बोलेगा