देश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन को लग सकता है एक और बड़ा झटका, सूत्रों के अनुसार आ रही है एक बड़ी खबर, यूपी से इंडिया गठबंधन को लगा है बड़ा झटका, RLD पार्टी के प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ कर ली है डील पक्की, उत्तर प्रदेश में बीजेपी जयंत की पार्टी आरएलडी को दे सकती हैं चार से पांच सीटें, अगर ये डील हो जाती है पक्की तो यूपी में विपक्ष को लग सकता है बड़ा झटका, इसके साथ ही एक चर्चा यह भी हो रही है कि जयंत चौधरी की बीजेपी के साथ होती है डील, तो राजस्थान में एकमात्र भरतपुर सीट से RLD विधायक सुभाष गर्ग का क्या होगा स्टैंड? सुभाष गर्ग को माना जाता है राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी, गहलोत सरकार ने सुभाष गर्ग को बनाया था अपनी सरकार में मंत्री भी, अब अगर RLD जाती है NDA के साथ तो क्या राजस्थान में कांग्रेस गठबंधन से अलग होंगे सुभाष गर्ग? लोकसभा चुनाव से पहले सभी को चौंका रही हैं भाजपा की यह चुनावी रणनीति