लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, देश में सभी चरणों का मतदान हुआ खत्म, अब सभी को इंतजार है 4 जून के नतीजे आने का, वही नतीजों से पहले गरमाया सट्टा बाजार, राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर अपने ताजा आंकलन में किया बड़ा दावा, प्रदेश में सबसे हॉट सीट नागौर सीट को लेकर सट्टा बाजार ने जारी किया नया आंकलन, नागौर सीट से इंडिया गठबंधन और RLP के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने लड़ा है चुनाव, वही बीजेपी से ज्योति मिर्धा ने लड़ा है चुनाव, इस सीट पर मुकाबला माना जा रहा है काफी टक्कर का, तो वही फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार नागौर सीट जीत रहे है हनुमान बेनीवाल, इस सीट पर हनुमान बेनीवाल का भाव है 50 पैसे, वहीं भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव चल रहा है 1.20 रुपए