लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सभी एग्जिट पोल नतीजों में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाते हुए नजर आ रही है. इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक, जन की बात, न्यूज नेशनल, न्यूज चाणक्य, न्यूज-24 टुडेज, एक्सिस माई इंडिया, पोल स्ट्रेट, मैट्रिज एक्जिट पोल और आज तक समेत सभी एक्जिट पोल के नतीजों में मोदी फिर से सत्ता में आ रहे हैं. यहां बीजेपी की लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनना तय है. वहीं 295 लोकसभा सीटों का दावा कर रहा ‘इंडिया गठबंधन’ दूर दूर तक कहीं भी टक्कर में नहीं दिख रहा है. एनडीए हालांकि 400 के दावे से दूर रह गया है लेकिन बहुमत पार कर रहा है. बीजेपी बहुमत से दूर है लेकिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनना तय है. खास बात यह भी है कि हिन्दी बेल्ट पार्टी मानी जाने वाली बीजेपी ने इस बार दक्षिण के राज्यों में भी ‘कमल’ खिलाया है.
इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें दे रहा है. एक्सेस माई इंडिया एनडीए को 353 से 367 सीटें दे रहा है. विपक्ष को 118 से 133 और अन्य को 43 से 68 के बीच सीटें दे रही है. न्यूज नेशन सर्वे बीजेपी को 295 से 327 सीटें दे रहा है. कांग्रेस के खाते में 62 से 68 सीटें आ रही हैं. गठबंधन दल के सीटों की संख्या 91 से 101 रह सकती है. अन्य के खाते में 21 से 23 सीटें जाते दिख रही है.
यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल्स में एनडीए पहुंची 300 पार, जानिए अलग-अलग राज्यों के एग्जिट पोल्स के नतीजे
इंडिया न्यूज सर्वे में बीजेपी को 317 और एनडीए को 371 सीटें मिल रही है. कांग्रेस को 57 और गठबंधन को 125 जबकि अन्य के खाते में 47 सीटें जाती दिख रही है. रिपब्लिक के मैट्रिज, पी-मार्कक्यू के अनुसार, एनडीए को 355-368, गठबंधन को 118-133 और अन्य को 43-48 सीटें मिल रही है. जन की बात एनडीए को 342-392 सीट, विपक्षी गठबंधन को 141-161 और अन्य को 10-20 सीटें दे रहा है. दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक एनडीए के खाते में 281-350, विपक्ष के पास 145-201 और अन्य 33-49 सीटें आ रही हैं. 24-न्यूज टुडेज चाणक्य के अनुसार, 308 सीट एनडीए, 91 विपक्ष और 29 सीटें अन्य के खाते में जा रही है.
छह से आठ राज्यों में बीजेपी का क्लीन स्वीप
एग्जिट पोल के अनुसार, मध्यप्रदेश (29), गुजरात (26), दिल्ली (7), उत्तराखंड (5), हिमाचल (4) और गोवा (2) में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. कुछ एग्जिट पोल दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट दे रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी को 18 से 22 सीटें मिल रही है. कांग्रेस को यहां 3 से 7 सीटें मिल रही है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक सीट का फायदा और कांग्रेस को एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है. तृणमूल कांग्रेस को पिछली बार की तरह 18 सीटें मिल रही है. बीजेपी को 19 और कांग्रेस को एक सीट मिल रही है. कई दशकों तक बंगाल में राज करने वाली लेफ्ट पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है.
यूपी में 10 सीटों पर सिमट रही सपा
इसी तरह से यूपी (80) में बीजेपी को 60 से 65 सीटें मिल रही है. समाजवादी पार्टी को 10 से 16 सीटें मिल रही है. कांग्रेस को एक सीट दी जा रही है. दो से तीन सीटें अन्य को मिल सकती है. महाराष्ट्र (48) में बीजेपी को काफी फायदा हो रहा है. यहां एनडीए को 27 सीटें मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस, शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को 21 सीटें मिल रही है. तेलंगाना (17) में सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी बढ़त बनाते दिख रही है. इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल में तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. तेलंगाना में बीजेपी 8-10 सीटें जीत सकती हैं. कांग्रेस को 6-8 सीट मिलने का अनुमान है. बीआरएस और AIMIM एक-एक सीट पर सिमट सकती हैं.
पंजाब में बीजेपी फंसी, हरियाणा में आप साफ
पंजाब (13) में बीजेपी फंसती नजर आ रही है. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस करीब 10-12 सीटें आपस में बांटते दिख रहे हैं. अकाली दल को 1-3 सीटें मिलेंगी. बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. चाणक्य बीजेपी को 4 सीटें दे रहा है. हरियाणा (10) में आप आदमी का खाता खाली रहने वाला है. बीजेपी को 4-6 सीटें और कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल रही है. जजपा के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं.
न्यूज नेशन सर्वे के अनुसार, ओडिशा (21) में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. यहां बीजेपी को 8-10 सीटें मिल रही है. बीजेडी को 6-8 और कांग्रेस के खाते में 1-2 सीटें आ रही हैं. कर्नाटक (28), छत्तीसगढ़ (11), झारखंड में भी बीजेपी स्थानीय दलों से आगे है. कांग्रेस को कर्नाटक में 10 और झारखंड में दो सीटें मिल रही है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (5) में एनडीए को 0-2 और इंडिया गठबंधन को 3-4 सीटें मिलती दिख रही है.