6f547445 73c3 492d 860c aeb2ff0c4306
6f547445 73c3 492d 860c aeb2ff0c4306

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, तीसरी सूची में है 57 उम्मीदवारों के नाम, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बंगाल, अरूणचल और ओडिसा के नामों का किया गया एलान, राजस्थान के 5 प्रत्याशियों का लिस्ट में है नाम, राजस्थान की सीकर सीट को cpim के लिए छोड़ा, जयपुर से सुनील शर्मा, बाड़मेर से उम्मेदराम बेनीवाल, श्रीगंगनगर से कुलदीप इंदौरा, पाली से संगीता बेनीवाल, झालवाड़- बारां से उर्मिला जैन भाया, अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल वेस्ट सीट से नाबूम टुकी, अरुणाचल ईस्ट से बॉसीराम सीरम, गुजरात की पाटन सीट से चंदन जी ठाकुर, साबरकांठा से डॉक्टर तुषार चौधरी, गांधीनगर से सोनल पटेल, जामनगर से जेपी मारविया, अमरेली से जेनी बेन थुम्मर, आनंद से अमित भाई चावड़ा, खेड़ा से कालसिंह डाबी, पंचमहल से गुलाब सिंह चौहान, दाहोद से प्रभा बेन तवियाद, छोटा उदयपुर से सुखराम भाई राथवा, सूरत से निलेश कुम्भानी, कर्नाटक की चिककोडी सीट से कुमारी प्रियंका जरकीहोली, बेलगांम से मृणाल रविंद्र हेब्बलकर, बागलकोट से संयुक्ता एस पाटिल, गुलबर्गा से राधा कृष्ण, रायचूर से जी कुमार नायक, बीदर से सागर खंद्रे, कोप्पल से के राजशेखर बसवराज हिटनल, धारवाड़ से विनोद असौंती, उत्तरा खंडा से डॉक्टर अंजली निंबालकर, दावणगेरे से प्रभा मल्लिकार्जुन, उडुपी चिकमगलपुर से डॉक्टर जयप्रकाश हेगड़े, दक्षिण कन्नड़ से पद्मराज, चित्रदुर्गा से बी एन चंद्रप्पा, मैसूर से एम लक्ष्मण, बेंगलुरू नॉर्थ से प्रोफेसर एम वी राजीव गोवड़ा, बेंगलुरु सेंट्रल से मंसूर अली खान, बेंगलुरु साउथ से सौम्य रेड्डी, महाराष्ट्र की नंदुरबार सीट से एडवोकेट गोवल के पडावी, अमरावती से बलवंत बसवंत वानखेडे नांदेड़ से वसंतराव बलवंत राव चौहान, पुणे से रविंद्र हेमराज दंगेकर, लातूर से डॉक्टर शिवाजी राव कलगे, सोलापुर से प्रणीति सुशील कुमार शिंदे, कोल्हापुर से साहू शहाजी छत्रपति, राजस्थान की गंगानगर सीट से कुलदीप इंदौरा, सीकर के लिए कांग्रेस ने सीपीआई एम के लिए छोड़ी सीट, जयपुर से सुनील शर्मा, पाली से संगीता बेनीवाल, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल, झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया, तेलंगाना की पेद्दापल्ले सीट से गोदाम वामसी कृष्णा, मलकजगिरी से सुनीता महेंद्र रेड्डी, सिकंदराबाद से दनाम नागेंद्र, चेवेल्ला से डॉक्टर गद्दाम राजित रेड्डी, नागरकुर्नूल से डॉक्टर मालू रवि, वेस्ट बंगाल की रायगंज सीट से अली इमरान रमाज, मालदा उत्तर से मोस्तिक आलम, मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी, जहांगीरपुर से मुर्तुजा हुसैन, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टाचार्य, पुरुलिया से नेपाल महतो, बीरभूम से मिल्टोन रशीद, पुडुचेरी से वीई वैतिलिंगम

 

img 2088
img 2088
img 2089
img 2089

Leave a Reply