‘चाणक्य’ ने की ‘भविष्यवाणी’, 12 सीटों पर जीत के दावे से कांग्रेस की ‘हिली जमीन’ !

amit shah big statement
amit shah big statement

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर बीते दिन मतदान हुआ सम्पन्न, इन 12 सीटों के 114 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में हो गई कैद, पहले चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुआ 57.26 प्रतिशत मतदान, वहीं बाकी की 13 सीटों के लिए अब बीजेपी लगा रही है जी जान, आज भीलवाड़ा में गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की चुनावी जनसभा, इस दौरान अमित शाह ने कल पहले चरण के सम्पन्न हुए चुनाव का बता दिया परिणाम, शाह ने कहा- कल पहले चरण का चुनाव हुआ है सम्पन्न, आप सभी को मैं बता देता हूं उनका परिणाम, 12 की 12 सीट हम जीत गए हैं, ‘राजस्थान में हम 25 सीटों पर लगाने जा रहे हैं हैट्रिक, मैंने कल किसी से पूछा तो बताया गया कि गहलोत जी लगे हैं अपने बेटे के प्रचार में और उनका बेटा भी हार रहा हैं, ‘एक ओर 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी हैं और दूसरी तरफ हैं मोदी, अमित शाह ने आगे कहा- यह चुनाव दो खेमों में बंटा हुआ है, एक तरफ करोड़ों का घोटाला करने वाली है कांग्रेस, तो दूसरी और हैं लंबे समय से सीएम-पीएम पद पर रहने वाले नरेंद्र मोदी

Leave a Reply