बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर गठबंधन की स्थिति हुई साफ, कांग्रेस देगी बीएपी को समर्थन

Congress will support BAP
Congress will support BAP

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की बांसवाडा-डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस-बीएपी के गठबंधन की स्थिति हुई साफ, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने की प्रेस वार्ता, बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस करेगी भारत आदिवासी पार्टी का समर्थन, राजस्थान प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में लिया है यह निर्णय, बांसवाड़ा-डूंगरपुर कांग्रेस के पदाधिकारी बीएपी को देंगे अपना समर्थन, इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर को 6 साल के लिए पार्टी ने किया है निष्कासित, बता दें कांग्रेस ने अरविंद डामोर को इस सीट से बनाया था अपना प्रत्याशी, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख से पहले कांग्रेस ने इस सीट पर बीएपी से गठबंधन का किया था एलान, पार्टी के एलान के बाद भी डामोर ने नहीं लिया था नामांकन और कांग्रेस के ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का किया था एलान, अब कांग्रेस ने कर दिया स्पष्ठ इस सीट पर कांग्रेस देगी बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रौत को अपना समर्थन

Google search engine