लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नौवीं सूची, इस सूची में राजस्थान में फिर बदले प्रत्याशी, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को पहले दिया गया था टिकट, अब दामोदर गुर्जर को राजसमंद सीट से दिया टिकट, वहीं भीलवाड़ा से राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी को दिया टिकट, वहीं राजसमंद से पूर्व घोषित प्रत्याशी सुदर्शन रावत का टिकट बदलकर दामोदर गुर्जर को बनाया पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी, सुदर्शन रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कर्नाटक की बेल्लारी सीट से ई तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस, चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी