लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 63.43 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पश्चिम बंगाल में 80.35 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 54.72 फीसदी वोट पड़े. छठा चरण पूरा होने के साथ ही देश की 484 सीटों पर चुनाव पूरा हो गया है.

छठे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई. पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर हमला हुआ, वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक के साथ झड़प हुई. कई जगह पर ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान की शिकायत भी मिली. छठे चरण में दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मतदान किया.

आपको बता दें कि छठे चरण में उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालागंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोई, बिहार में वाल्मिकी नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में वोट डाले जा रहे हैं जबकि झारखंड में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम में वोटिंग हुई.

मध्य प्रदेश में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़, पश्चिम बंगाल में तामलुक, कांठी, घटाल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर, हरियाणा में रोहतक, सोनीपत, भिवानी महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, गुड़गांव, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में वोट डाले गए. वहीं, दिल्ली की सातों सीटों- नई दिल्ली, चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली पर भी छठे चरण में मतदान संपन्न हुआ.

छठे चरण की 59 सीटों पर कुल 979 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें मेनका गांधी, वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, दिलीप घोष, मीनाक्षी लेखी, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीला दीक्षित, अजय माकन भूपिंदर सिंह हुड्डा, कीर्ति आजाद, अखिलेश यादव और मानस भुइंया सरीखे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply