देश में नई सरकार का फैसला करने के लिए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ. इस चरण में विभिन्न राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले गए. यहां सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रही, वहीं 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंचने वालों ने इसके बाद भी मतदान किया . राजस्थान में सबसे अधिक मतदान श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में हुआ. इसमें प्रदेश की कुल 12 सीटों पर 63.77 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पिछले चरण में हुई 13 सीटों की वोटिंग को मिलाकर कुल 25 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ.
प्रदेश की 12 सीटों पर इस तरह रहा मतदान का प्रतिशत
- श्रीगंगानगर – 74.39 फीसदी
- जयपुर शहर – 68.12 फीसदी
- चूरू – 65.99 फीसदी
- अलवर – 66.87 फीसदी
- सीकर – 65.27 फीसदी
- जयपुर ग्रामीण – 64.90 फीसदी
- दौसा – 61.23 फीसदी
- नागौर – 62.19 फीसदी
- झुन्झूनूं – 61.87 फीसदी
- बीकानेर – 59.59 फीसदी
- भरतपुर – 58.84 फीसदी
- करौली-धौलपुर – 55.10 फीसदी
मध्यप्रदेश – 52.83 %
उत्तरप्रदेश – 45.07 %
जम्मू-कश्मीर – 15.34 %
झारखंड – 58.63 %
पश्चिमी बंगाल – 62.69 %
बिहार – 44.08 %
पांचवे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, स्मृति ईरानी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है. साथ ही इस चरण के मतदान में यूपी की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बिहार की सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण, राजस्थान की नागौर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, मध्यप्रदेश की सतना, झारखंड की हजारीबाग आदि महत्वपूर्ण सीटों के दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी अब जनता ने सुना दिया है जो 23 मई को हमारे सामने होगा.
लोकसभा के इस पांचवे चरण में राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, नागौर, करौली-धौलपुर सीट पर, मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट पर, जम्मु-कश्मीर की अनंतनाग, लद्दाख, झारखंड की हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, रांची में मतदान हुआ है.
वहीं उत्तरप्रदेश की लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, बहराइच और केसरगंज संसदीय सीटों व बंगाल की बनगांव, बराकपुर, हावडा, उलुबेरिया, सीरमपुर, हुगली, आरामबाग सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीटी में बंद कर दिया है. अब उम्मीदवारों को बेसब्री से 23 मई का ही इंतजार रहने वाला है.