लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों की है पैनी नजर, दूसरे चरण के मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार जारी किया ताजा आकलन, 299-302 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 57-59 सीटें मिलने का लगाया जा रहा है अनुमान, वहीं राजस्थान में बीजेपी को 18 से 19 सीटें मिलने का लगाया जा रहा है आंकलन, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 64-66 बीजेपी, दिल्ली 6-7 बीजेपी, तमिलनाडु 3-4 बीजेपी, बंगाल 20-22 बीजेपी, 19-21 TMC, मध्य प्रदेश 27-29 बीजेपी, तेलंगाना 6-7 बीजेपी, 8-9 कांग्रेस को मिलने का है आंकलन