लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी आज राजस्थान के प्रत्याशियों की पहली सूची कर सकती है जारी, इस सूची में कई नाम हो सकते हैं चौकाने वाले, कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने ली थी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, यह बैठक चली थी देर रात तक, सूत्रों के अनुसार आज बीजेपी अपनी कई राज्यों की पहली लिस्ट कर सकती है जारी, बात करें राजस्थान कि तो यहां 15 सीटों पर बीजेपी बदल सकती है चेहरे, वही पॉलिटॉक्स के सूत्रों के अनुसार बीजेपी की लिस्ट में ये नाम हो सकते है शामिल-
अजमेर से सतीश पूनियां, चुरु से राहुल कसवां या देवेंद्र झाझड़िया, नागौर से ज्योति मिर्धा, राजसमंद से राजेन्द्र राठौड़, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, भीलवाड़ा से सीपी जोशी, वहीं जयपुर ग्रामीण से माने जा रहे है तीन प्रमुख दावेदार, राव राजेन्द्र सिंह, श्रवण बगड़ी, राजपाल सिंह शेखावत