लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में किया बड़ा बदलाव, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने घोषित की उनकी नई टीम, जोशी ने की प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नई कार्यकारिणी में सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित कई बड़े चेहरों का नाम नहीं है शामिल, नई कार्यकारिणी में 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है, इसके साथ ही टीम में सांसद और विधायकों को भी किया गया है शामिल, वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ी ज्योति मिर्धा का भी नाम इस सूची में है शामिल, देखें सीपी जोशी की नई टीम में किसे मिला कौनसा पद, प्रदेश उपाध्यक्ष- नारायण पंचारिया, बाबा बालकनाथ, चुन्नी लाल गरासिया, मुकेश दाधीच, अजय पाल सिंह, प्रभु लाल सैनी, सी आर चौधरी, नाहर सिंह जोधा, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री- श्रवण सिंह बगड़ी, दामोदर अग्रवाल, जितेन्द्र गोठवाल, संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री- मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी, अनिता कटारा, विजेन्द्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेन्द्र सैनी, महेन्द्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मांडण का नाम है शामिल