लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होगा 1 जून को, इससे पहले चुनाव नतीजों को लेकर की जा रही अलग अलग भविष्यवाणी, राजस्थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर अपने ताजा आंकलन में किया बड़ा दावा, इसके मुताबिक भाजपा का ग्राफ छठे चरण के बाद जा रहा है नीचे, फलौदी सट्टा मार्केट के मुताबिक भाजपा को मिल सकती है 270 से 300 सीट, वहीं कांग्रेस को मिल सकती है 60 से 63 सीटें, जो की कांग्रेस के लिए है खुशखबरी, यूपी में भाजपा को 80 में से सिर्फ मिल रही है 55 से 65 सीट, जबकि समाजवादी पार्टी की सीटें दिख रही हैं बढ़ती हुई, इससे पहले 13 मई को फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि भाजपा को यूपी में ज्यादा उलटफेर का नहीं करना पड़ रहा सामना, लेकिन अब ताजा आंकलन में पलट गया है पासा, बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर जीत की थी हासिल