किरोड़ी लाल मीणा ने निकाली लोगों वोट बारात, 80 वर्षीय बुजुर्ग को खाट से पहुंचाया मतदान केन्द्र

kirodi lal meena
kirodi lal meena

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, लोकतंत्र का महापर्व आज, देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान, सुबह से ही मतदान केंद्रों देखी जा रही है लंबी कतारें, वहीं राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के बापी गांव में निकाली वोट बारात, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को चारपाई पर वोट डलवाने ले गए, इस दौरान महिलाओं ने गाए गीत, वहीं मंत्री मीणा ने कहा- मत की है बहुत कीमत, ये बनाता है देश का भविष्य, अब वोट बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

Leave a Reply