लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी ने बीते दिन अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, टिकट मिलने के बाद सभी नेता अब लगे चुनाव की तैयारी में, वहीं भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से कर दिया इनकार, बीते दिन जारी हुई भाजपा की पहली लिस्ट में पवन सिंह का था नाम शामिल और पार्टी ने उन्हें बंगाल की आसनसोल सीट से दिया था टिकट, पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले की दी जानकारी, उन्होंने लिखा- भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से प्रकट करता हूं आभार, पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल से घोषित किया उम्मीदवार, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से नहीं लड़ पाऊंगा चुनाव, वहीं अब पवन सिंह के फैंस सहित तमाम लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से क्यों कर दिया इनकार?