17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें मोदी सरकार के 8 मंत्री भी शामिल हैं. गाजियाबाद से वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बागपत से सत्यपाल सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, बैंगलुरु उत्तर से सदानंद गौड़ा, अल्मोड़ा से अजय टमटा और अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजिजू चुनाव लड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि पहले चरण में लोकसभा की 91 सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों 32, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.
इन राज्यों में हो रही है वोटिंग:
अंडमान निकोबार: यहं सिर्फ एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 70.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.
आंध्र प्रदेश: यहां सभी 25 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 25 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार टीडीपी ने 15 सीट, वाईएसआर कांग्रेस ने 8 सीट और बीजेपी ने 2 सीट जीती थी और यहां 78.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.
अरुणाचल प्रदेश: यहां 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां एक सीट कांग्रेस ने और एक सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 79.88 फीसदी वोटिंग हुई थी.
असम: यहां 5 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 5 सीटों पर 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां एक सीट कांग्रेस ने और 4 सीट बीजेपी ने जीती थी और यहां 78.66 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बिहार: यहां 4 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 4 सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की चारों सीटें एनडीए (बीजेपी 4 और एलजेपी 1) ने जीती थी और यहां 51.82 फीसदी वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़: यहां 1 सीट पर चुनाव हो रहा है. इस 1 सीट पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां बीजेपी जीती थी और इस सीट पर 59.32 फीसदी वोटिंग हुई थी.
जम्मू-कश्मीर: यहां 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 2 सीटों पर 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की एक सीट बीजेपी और एक पीडीपी ने जीती थी और यहां 53.56 फीसदी वोटिंग हुई थी.
लक्षद्वीप: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 6 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट एनसीपी ने जीती थी और यहां 86.62 फीसदी वोटिंग हुई थी.
महाराष्ट्र: यहां 7 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की सातों सीटें एनडीए (बीजेपी 5 और शिवसेना 2) ने जीती थी और यहां 64.15 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मणिपुर: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 8 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 84.12 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मेघालय: यहां 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 2 सीटों पर 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की एक सीट कांग्रेस और एक एनपीईपी ने जीती थी और यहां 70.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मिजोरम: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 6 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 61.95 फीसदी वोटिंग हुई थी.
नागालैंड: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 4 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट कांग्रेस ने जीती थी और यहां 87.91 फीसदी वोटिंग हुई थी.
ओडिशा: यहां 4 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 4 सीटों पर 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की चारों सीटें बीजेडी ने जीती थी और यहां 64.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.
सिक्किम: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 11 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट एसडीएफ ने जीती थी और यहां 83.64 फीसदी वोटिंग हुई थी.
तेलंगाना: यहां 17 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 17 सीटों पर 443 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 11 सीटें टीआरएस, दो सीटें कांग्रेस, एक सीट बीजेपी, एक सीट वाईएसआर कांग्रेस, एक सीट टीडीपी और एक सीटी एआईएमआईएम ने जीती थी. यहां 71.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.
त्रिपुरा: यहां एक सीट पर चुनाव हो रहा है. इस पर 13 उम्मीदवार मैदान में है. पिछली बार ये सीट सीपीएम ने जीती थी और यहां 86.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.
उत्तर प्रदेश: यहां 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 8 सीटों पर 96 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 8 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 66.52 फीसदी वोटिंग हुई थी.
उत्तराखंड: यहां 5 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 5 सीटों पर 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की 5 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 60.72 फीसदी वोटिंग हुई थी.
पश्चिम बंगाल: यहां 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 2 सीटों पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार ये दोनों सीट टीएमसी ने जीती थी और यहां 82.96 फीसदी वोटिंग हुई थी.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 115, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.